Posts

Showing posts from August, 2024

जब जब तृष्णा मृगतृष्णा में बदली

देखा है ठंड का मौसम कैसे तृष्णा बढ़ाता है फिर अकसर यही मौसम सीखा मुझे कुछ जाता है उनीदी सी नींद से जब जब ये प्यास उठाती है गरमाई चादर मेरी लिपट आगे मुझे बढ़ाती है खिड़की से झांकती आग और उसकी वो गरमाई दुनियादारी की इसी तपिश में मैं भी कुछ भरमाई  बेखबर सी चादर पकड़ जब इसी आग ने खाई रंगबिरंगी मेरी चादर आधी स्वाह आधी स्याह हो आई  और तब पकड़ ठंड ने मुझे ये बात समझाई पगली ये चादर ही तेरी अपनी है इसे क्यों खो आई इच्छाओं को रंग देती है यही भाग्य कर्म की बुनाई दुनियादारी की अग्नि तो जीवन के पश्चात ही काम आई