Posts

Showing posts from February, 2023

जजबातों का दौर चला

  जजबातों का दौर चला ना जाने किस ओर चला जाने कितने अवसाद  रहे कुछ भूल पड़े कुछ याद रहे पर कही कुछ कचोटता है धीमे धीमे मन टटोलता है क्या जीवन क्रम मे यही होता है सत्य यूँ ही बस सोता है सत्य को सत्यापित करने को भाषा के सरल से झरने को आवारन भाव का धरना होगा नहीं तो मौन ही मरना होगा वाकपाटूता का दौर मे सत्य छुपा किसी ओड मे जिज्ञासा का अंत हुआ विचारहीनता मंत्र हुआ इतिहास तनिक खगोलो तो ईस्वी नहीं कारण टटोलो तो जिज्ञासा जब जब गौण हुई परिस्तिथियो को थामे मौन हुई कौन आगे बढ़ा बस चलता रहा ओर समाज खुशियों की परिभाषा बदलता रहा चलो मानो एक पुल बनाना है जिसे सदियों तक चलाना है ओर पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी है ओर जो नहीं कोई तैयारी है तो भी वक़्त कोई कमी नहीं बस नीव ऐसी ना हो की थमी नहीं कितना इस पर विश्लेषण हो की चलने पर शंका ना इक क्षण हो बात अनुकूल लगी तो बस सुनकर पुल बना दोगे मन के भरोसे पर  या भावनाए बोझ संभाल लेगी तथ्य ओर तर्क का स्थान लेंगी जीवन इसी पुल जैसा लगता है बनाने मे कौन क्या चुनाव करता है तथ्यों का चुनाव जरुरी है श्रम यत्न नहीं मजबूरी है यूँ बस हंस खेल गाकर चल दिए जो बस आकर ज...